Phone : +919452245729 +917081011964

पहले परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा – Best Army GD Coaching in Lucknow

पहले परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा को सेना ने दी श्रद्धांजलि, 1999 के आत्मघाती आतंकी हमले में शहीद मेजर पी पुरुषोत्तम को भी किया याद

सेना ने श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थित युद्ध स्मारक में मेजर सोमनाथ शर्मा के सम्मान में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया था.

पहले परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा को सेना ने दी श्रद्धांजलि, 1999 के आत्मघाती आतंकी हमले में शहीद मेजर पी पुरुषोत्तम को भी किया याद

पहले परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा को सेना ने दी श्रद्धांजलि (फोटो- ट्विटर)

सेना ने बुधवार को अपने महान युद्ध नायक और पहले परमवीर चक्र से सम्मानित मेजर सोमनाथ शर्मा (Major Somnath Sharma) को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने 1947 में पाकिस्तान से आए कबायली आक्रमणकारियों से लड़ते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे.

सेना ने श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थित युद्ध स्मारक में मेजर सोमनाथ शर्मा के सम्मान में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया था. मेजर शर्मा परमवीर चक्र से सम्मानित होने वाले पहले व्यक्ति थे. एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि मेजर सोमनाथ शर्मा का जन्म 31 जनवरी, 1922 को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में हुआ था और वह 22 अक्टूबर 1942 को कुमाऊं रेजीमेंट की चौथी बटालियन में शामिल हुए थे.

उन्होंने कहा कि दुश्मनों की बड़ी संख्या और उनके भारी हथियारों से लैस होने के बावजूद मेजर सोमनाथ शर्मा और उनकी कंपनी ने उनका मुंहतोड़ मुकाबला किया और उनके इरादों को नाकाम कर दिया. 1947 की उस निर्णायक लड़ाई में, मेजर सोमनाथ शर्मा, एक जूनियर कमीशंड अधिकारी और 20 अन्य जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया.

प्रवक्ता ने कहा कि उनके अदम्य साहस, नेतृत्व और समर्पण के लिए मेजर सोमनाथ शर्मा को मरणोपरांत देश के पहले और सर्वोच्च युद्ध वीरता सम्मान परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि मेजर शर्मा के सर्वोच्च बलिदान की आजादी के बाद पहले युद्ध में देश की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका थी.

रक्षा प्रवक्ता मेजर पी पुरुषोत्तम और पांच अन्य सैनिकों को भी दी गई श्रद्धांजलि

वहीं श्रीनगर में रक्षा जनसंपर्क कार्यालय ने 1999 में आतंकवादियों के आत्मघाती हमले में शहीद हुए रक्षा प्रवक्ता मेजर पी पुरुषोत्तम और पांच अन्य सैनिकों को बुधवार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. रक्षा जनसंपर्क विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘बादामी बाग छावनी में मेजर पुरुषोत्तम स्मारक पर माल्यार्पण किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.’

वक्तव्य के मुताबिक श्रीनगर के बादामी बाग छावनी में आयोजित एक समारोह में जनसंपर्क कार्यालय के सभी रैंक के अधिकारियों ने 1999 में फिदायीन हमले में शहीद हुए मेजर पुरुषोत्तम और पांच अन्य सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

गौरतलब है कि तीन नवंबर 1999 को रक्षा जनसंपर्क विभाग कार्यालय पर हुए आतंकवादी हमले में मेजर पुरुषोत्तम और पांच अन्य सैनिक शहीद हो गए थे. मेजर पुरुषोत्तम और उनके जवान हमले के समय जनसंपर्क विभाग कार्यालय में मौजूद पत्रकारों को सुरक्षित बचाने की कोशिश कर रहे थे.

Best Army GD Coaching in Lucknow | No-1 Coaching for Army physical and written exam preparation in Lucknow
Mobile No.: +91-8881002943
Address: E1/5, near Power House, Sector B, Sector CS, Aliganj, Lucknow, Uttar Pradesh 226024
E-mail-ID: [email protected]

Website:
https://www.warriorsndaacademy.com/best-army-gd-coaching-lucknow/
https://warriorsdefenceacademy.co.in
https://warriorsdefenceacademy.com

WDA Soldiers (Warriors Defence Academy Soldiers) a unit of Warriors Defence Academy in Kapoorthla Lucknow Uttar Pradesh is the Best Army GD Coaching Lucknow, Physical and Written Academy in India. Welcome to Army GD Coaching Lucknow India WDA Soldiers Lko, @20% Discount. Call 08881002943 Top Army Soldiers Coaching in India, Best Army GD Coaching in India, Best Army Coaching in India, Best Army Academy in India.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *